

Source: X
X पर वेरिफाइड यूजर INC News ने भीड़ से भरी एक ट्रेन बोगी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वेतन कर :- 30% पेट्रोल कर :- 50% जीएसटी कर :- 28% वाहन कर :- 30% हर 10 किलोमीटर पर टोल कर। शिक्षा कर :- 18% स्वास्थ्य कर :- 18% और बदले में ऐसी सेवाएँ। जागो हिन्दू जागो । ये आपके आपस में हिन्दू-मुस्लिम करके आपका काट रहा है #NewDelhiRailwaystation
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले भारत में इनकम टेक्स की जानकारी निकाली। इस दौरान हमें पता चला कि भारत में आयकर स्लैब प्रणाली पर आधारित है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 में नई टैक्स व्यवस्था के तहत इनकम टैक्स स्लैब में महत्वपूर्ण बदलाव पेश किए हैं। ये नए स्लैब वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगे।

Source: Jansatta
इसके बाद हमने पेट्रोल कर से जुड़े दावे की जांच की। इस दौरान सामने आया कि भारत में पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Excise Duty) और राज्य सरकार का वैट (VAT) लगता है। राज्यों में भी वैट की दर अलग-अलग होती है।
फिर हमने GST से जुड़े दावे की भी पड़ताल की। ऐसे में पता चला कि भारत में जीएसटी की दरें 0%, 5%, 12%, 18% और 28% होती हैं। 28% की दर केवल लक्जरी सामान और कुछ विशेष सेवाओं पर लागू होती है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
वहीं हमने आगे वाहन कर की जांच की। इस दौरान सामने आया कि वाहन कर राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाता है, इसलिए यह हर राज्य में अलग होता है। अलग-अलग राज्यों में वाहन कर की दर अलग-अलग है।

Source: parivahan.gov.in
इसके बाद हमने हर 10 किलोमीटर पर टोल कर से जुड़े दावे की जांच की। इस दौरान सामने आया कि NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के नियमों के अनुसार, लगभग 60 किलोमीटर की दूरी के बाद टोल प्लाजा बनाए जा सकते हैं।

साथ ही हमने भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य कर से जुड़ी जानकारी भी एकत्रित की। इस दौरान पता चला कि भारत में स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर केवल 4% है।

Source: Income Tax
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर का दावा भ्रामक है। क्योंकि क्योंकि इसमें करों की दरों को गलत या अधूरी जानकारी के साथ प्रस्तुत किया गया है।