सोशल मीडिया पर भाषण देते एक मौलाना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मौलाना को बंगाली भाषा में विवादित बयान देते हुए सुना जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को पश्चिम बंगाल के एक मौलाना का बताकर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने वालों में बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान भी शामिल हैं।
नाजिया इलाही खान ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “ये हैं पश्चिम बंगाल के मशहूर मौलाना जो अपने इस्लामी भाषण में हिंदुओं के देवी, देवता की मूर्ति को ध्वस्त करने का बयान अल कुरान की आयत से बता रहे हैं फिर भी बेशर्म हिंदुओं को मुसलमानों के साथ भाई चारा रखना है और चारा बनाना है कुछ बेशरम हिंदू बेटियों को मुस्लिम से मोहब्बत करनी है शादी करनी है फिर फ्रिज में बोटी मिलती ही है!”
इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो बांग्लादेश के एक फेसबुक पेज पर 16 अगस्त, दिन-शुक्रवार को लाइव वीडियो में मिला। जिसमें बयान देने वाले मौलाना का नाम शेख अब्दुर्रज्जाक बिन यूसुफ बताया गया है। अब्दुर्रज्जाक का यह बयान जुमे की नमाज के वक्त होने वाले खुतबा (भाषण) का है।
इसके बाद हमारी टीम ने शेख अब्दुर्रज्जाक बिन यूसुफ के बारे में सर्च किया। हमें उनका फेसबुक अकाउंट, फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम हैंडल मिला। जिसमें उन्होंने अपनी लोकेशन में श्रीपुर-गाजीपुर, ढाका, बांग्लादेश बताया है। उनके इंस्टाग्राम पर जानकारी दी गई है कि वह बांग्लादेश में संस्थाओं के अध्यक्ष और डायरेक्टर हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल विवादित बयान का वीडियो पश्चिम बंगाल के किसी मौलाना का नहीं है। यह वीडियो बांग्लादेश के शेख अब्दुर्रज्जाक बिन यूसुफ का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।