सोशल मीडिया पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की गई है। इस फोटो में सोनिया गांधी के हाथ में सिगरेट पकड़े दिखाया गया है। इस फोटो को शेयर कर यूजर्स लिख रहे हैं, “पहचानने वाले के खाते में खटाखट बैंक आफ इंडिया से हर महीना ₹ 8500 खटाखट खटाखट खटाखट आएंगे।”
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो की जांच की। हमने पाया कि फोटो की बाईं तरफ नीचे कोने में “Remaker” लिखा है। इसके बाद हमने गूगल पर Remaker के बारे में सर्च किया। हमें जानकारी प्राप्त हुई है कि यह एक AI टूल है, जो किसी फोटो में दिख रहे शख्स का चेहरा बदल सकता है। जिससे यह स्पष्ट है होता है कि सोनिया गांधी की वायरल फोटो Remaker टूल की मदद से एडिट की गई है।
वहीं आगे की जांच करने पर हमें https://pyotra.tumblr.com पर 26 फरवरी 2013 को वायरल इमेज से मिलती जुलती एक फोटो पोस्ट मिली। यहां देखा जा सकता है कि यह फोटो सोनिया गांधी की नहीं है। इस फोटो के साथ कैप्शन “Ghazale Photographed By Farzad Sarfarazi, 2012” दिया गया है।
नीचे दिया कोलाज में एडिटेड फोटो और ओरिजिनल फोटो को देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा सोनिया गांधी की AI टूल की मदद से एडिटेड फोटो शेयर किया गया है। ओरिजिनल तस्वीर में सोनिया गांधी नहीं है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।