सोशल मीडिया पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के निधन की खबर शेयर की जा रही है। यूजर्स आडवाणी के निधन की खबरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री। रथ यात्रा निकाल कर पूरे देश में नई क्रांति की शुरुआत करने वाले भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी जी के निधन पर कोटि-कोटि नमन। आपके योगदानों को भारत और भारतीय जनता पार्टी कभी भुला नहीं सकता।”
वहीं लालकृष्ण आडवाणी के निधन के बारे में कई अन्य लोगों ने भी न्यूज शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें मुख्यधारा की किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित आडवाणी के निधन के बारे में कोई न्यूज नहीं मिली।
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आडवाणी को बृहस्पतिवार की शाम अपोलो अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। उन्हें बुधवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं कुछ दिन पहले उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था। उन्हें एम्स में एक रात रखने के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
इसके अलावा हमारी टीम ने बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बीजेपी नेताओं के ऑफिशियल एक्स हैंडल को देखा। हमें यहां भी ऐसी कोई सूचना नहीं मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि लालकृष्ण आडवाणी के निधन के बारे में सोशल मीडिया पर फेक न्यूज शेयर किया जा रहा है। लालकृष्ण आडवाणी को दो दिन पहले अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।