सोशल मीडिया, विशेष रूप से वाट्सऐप पर एक लिंक शेयर कर दावा किया जा रहा है कि- 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने की खुशी में राहुल गांधी सभी भारतीय यूज़र्स को ₹719 का 84 दिन वाला रिचार्ज फ़्री में दे रहे हैं।
साथ ही यह भी लिखा गया है कि- मैंने भी इससे अपना 28 दिन का फ़्री Recharge किया है, आप भी अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके 84 दिन का Free Recharge प्राप्त करें। (Last Date: 30 Jun 2024)
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने शेयर किए जा रहे लिंक पर, जब क्लिक किया तो जो पेज ओपेन हुआ, उसमें PM मोदी की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि- प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना, सबका साथ, सबका विकास।
इसमें BJP के साथ अलग अलग टेलीकॉम कम्पनियों का लोगो भी देखा जा सतका है। साथ ही कहा गया है कि 84 दिन के लिए फ्री अनलिमिटेड रिचार्ज के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
DFRAC टीम ने पहले कांग्रेस और बीजेपी के एक्स हैंडल ‘@INCIndia & @BJP4India’ को चेक किया। टीम को मुफ़्त मोबाइल रिचार्ज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद हमने दोनों पार्टियों की ऑफ़िशियल वेबसाइट विज़िट की मगर हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
INCIndia, inc.in & BJP4India, bjp.org
वहीं, हमारी टीम ने DFRAC आर्काइव चेक किया और पाया कि कांग्रेस के हवाले से जनवरी 2024 में फ्री रिचार्ज और प्रधानमंत्री फ़्री रिचार्ज योजना के तहत 2 साल तक मुफ़्त रिचार्ज दिए जाने का दावा जून 2024 में भी इसी तरह @Whatsapp और @Instagram पर लिंक/वीडियो शेयर किया गया था।
और जब DFRAC टीम ने इनका फ़ैक्ट-चेक किया तो सामने आया कि- भारत सरकार द्वारा कोई ऐसी योजना शुरू नहीं की गई है और कांग्रेस ने भी ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। भाजपा नेतृत्व वाली NDA गठबंधन ने 293 और कांग्रेस नेतृत्व वाली INDIA गठबंधन ने 232 लोकसभा सीटों पर विजयी प्राप्त की है। सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए। बीजेपी और कांग्रेस, सरकार बनाने की कवायद में जुटी हैं, अभी किसी भी पार्टी की सरकार का गठन नहीं हुआ है।
ज्ञातव्य हो कि रह रह कर सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे किए जाते हैं, जिनका फै़क्ट हमारी वेबसाइट dfrac.org विज़िट कर पढ़ा जा सकता है। अपना निजी डाटा देने से सावधान रहें, यह ऑनलाइन फिशिंग/फ़्रॉड हो सकता है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि लिंक के साथ वायरल मैसेज में किया गया दावा ग़लत है। क्योंकि ना तो कांग्रेस ने ऐसी कोई घोषणा की है और ना ही बीजेपी ने। साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के लिए इस तरह के मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें और ना इसे आगे फ़ॉरवर्ड करें।