सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक प्रचार बैट्री रिक्शे पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया है।
यूज़र्स का दावा है कि- वीडियो दक्षिण भारत का है, जहां की पढ़ी-लिखी जनता ने BJP समर्थकों की पिटाई की है।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर DFRAC टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
6 अगस्त 2022 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा पब्लिश एक रिपोर्ट में बताया गया है कि- पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर हमला करते नज़र आए थे।
अन्य मीडिया हाउसेज़ ने भी इस घटना को कवरेज दी है।
timesofindia, etvbharat & Times Now
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो दक्षिण भारत का नहीं, बल्कि पश्चिमी बंगाल में 6 अगस्त 2022 को हुए टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।