सोशल मीडिया पर एक महिला के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उस महिला के साथ देखा जा सकता है। इस फोटो के साथ दिए गए कैप्शन को लेकर यूज़र्स सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या महिला राहुल गांधी के साथ किसी प्रकार के संबंध की तरफ इशारा कर रही है।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने कांग्रेस नेता राहुल के साथ वायरल महिला की तस्वीर की जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि यह तस्वीर इससे पहले भी साल 2021 में वायरल हुई थी, तब इस महिला को राहुल गांधी की पत्नी के रूप में बताया गया था।
X Post Archive Link
DFRAC की पड़ताल में सामने आया कि राहुल गांधी के साथ दिख रही महिला स्पैनिश एक्ट्रेस नतालिया रैमोस हैं, जो साल 2017 में एक प्रोग्राम के दौरान राहुल गांधी से मिली थीं। नतालिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फोटो को 22 सितंबर 2017 को शेयर किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतालिया के पास अमेरिका की नागरिकता है।
X Post Archive Link
वहीं, नतालिया ने इस तस्वरीर को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर लिखा था- दुनिया के अलग-अलग हिस्सों और नज़रियों से आए बेहतरीन सोच वाले लोगों से मिलने पर खुशी ज़ाहिर की थी। उन्होंने बर्गग्रुएन इंस्टीट्यूट का धन्यवाद भी किया था।
बर्गग्रुएन इंस्टीट्यूट के बारे में सर्च करने पर पता चला कि यह इंस्टीट्यूट अमेरिका के लॉस एंजेल्स में स्तिथ है।
आगे की पड़ताल में हमें इंस्टीट्यूट के यूट्यूब चैनल पर 22 सितंबर 2017 को यहां आयोजित एक कार्यक्रम का एक वीडियो मिला, जिसमें कांग्रेस के पूर्व नेता मिलिंद देवड़ा सोशल मीडिया के अवसर और जोखिम पर बात कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और राहुल गांधी भी नज़र आ रहे हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ नज़र आ रही स्पेनिश-ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नतालिया रैमोस की वायरल तस्वीर, अमेरिका के लॉस एंजेल्स में स्तिथ बर्गग्रुएन इंस्टीट्यूट में हुए 22 सितंबर 2017 को एक कार्यक्रम का है। राहुल गांधी का नतालिया के साथ कोई संबंध नहीं है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।