सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक पुरुष, पुलिस के सामने बुर्क़ा उतार रहा है।
यूज़र ने वीडियो को कन्नड़ में कैप्शन दिया है, जिसका हिन्दी अनुवाद है- ‘कल ही बेंगलुरु में बम धमाका हुआ था। बुर्का-हिजाब पहनने वाले आतंकी समूहों पर कड़ी नज़र रखकर उन्हें सतर्क किया जाना चाहिए।’
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर DFRAC टीम को यही वीडियो ETV Andhra Pradesh के यूट्यूब चैनल पर 8 अगस्त 2020 को अपलोड मिला।
वीडियो के बारे में बताया गया है कि- बुर्क़ा पहनकर अवैध शराब ट्रांसफर करने के आरोप में कुरनूल ज़िले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
इसके अलावा हमें फक्कीरप्पा आईपीएस द्वारा 16 अगस्त 2020 को किया गया एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें बताया गया है कि- इस वीडियो में बुर्का पहने आदमी को तेलंगाना से कुरनूल सहित पूरे आंध्रप्रदेश में अवैध रूप से, शराब की बोतलें ले जाते हुए एक्साइज़ पुलिस द्वारा पकड़ा गया था।
कुरनूल तालुका पुलिस स्टेशन में 7-8-2020 को इसके विरूध्द रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
उन्होंने इस पोस्ट में Misinformntion (ग़लत सूचना) ना फैलाने की अपील भी की थी।
कर्नाटक पुलिस की वेबसाइट पर इस वीडियो के बारे में जानकारी भी दी गई है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पुराना है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने 2020 में बुर्क़ा पहनकर तेलंगाना से आंध्र प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी के आरोप में कई लोगों को गिरफ़्तार किया था। इसका बेंगलुरु बम धमाके से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र का दावा संदर्भहीन और भ्रामक है।