
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए “रौनक” नामक यूजर ने लिखा- “अरे बाबा, मंदिर तो वहां बन्ही नही रहा है जहां पे पहले बाबरी मस्जिद थी, मंदिर तो दूसरी जगह बन रहा है, मस्जिद की जगह से दूर में। 😵💫😵💫इन्होंने तो बोला था मंदिर वहीं बनाएंगे? हे राम! #राममंदिर #RamMandirAyodhya”

Source- X
इस स्क्रीनशॉट को कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।

Source- X
फैक्ट चेकः
वायरल फोटो की जांच के लिए हमने गूगल मैप देखा। हमने पाया कि गूगल मैप में जिस जगह को बाबरी मस्जिद दिखाया गया है, वो दरअसल अयोध्या बस स्टैंड के सामने स्थित ‘श्री सीता-राम मंदिर’ (बिरला मंदिर) है। जिसे गूगल मैप में देखा जा सकता है।

यहां दिए कोलाज में हम कई तथ्य दे रहे हैं-
1-मंदिर के दोनों तरफ एक ही तरह का भवन दिख रहा है।
2-जिसे बाबरी मस्जिद बताया गया है, वहां बिल्डिंग दिख रही है, जबकि बाबरी मस्जिद को 1992 में ही ढहा दिया गया था।
3-जिस जगह को बाबरी मस्जिद परिसर दिखाया जा रहा है,वह एक सड़क की लोकेशन है।

गूगल मैप के इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि मंदिर के दोनों भवन स्पष्ट तौर पर दिख रहे हैं।

गूगल मैप के इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि जिस जगह को बाबरी मस्जिद परिसर बताया जा रहा है, वह दरअसल एक सड़क की लोकेशन है।

इसके अलावा गूगल लोकेशन में बाबरी मस्जिद और परिसर वाली जगहों को Permanently Closed दिखाया गया है।
निष्कर्षः
#DFARC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि जिस जगह को बाबरी मस्जिद बताया जा रहा है, वह दरअसल श्रीसीता-राम मंदिर (बिरला मंदिर) है।