मणिपुर में दो कुकी महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घुमाने और खेत में ले जाकर गैंगरेप करने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मणिपुर हिंसा के दावे के साथ फोटोज़ और वीडियोज़ की बाढ़ आ गई है। इन्हींं में से वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक निर्वस्त्र महिला चिल्लाते हुए रॉड से मारने की कोशिश कर पुलिस को दौड़ा कर भगा रही है। सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि मणिपुर में पुलिस का विरोध करने के लिए अलग से नंगी औरतों की टीम बनाई गई है, वे नंगी हो कर पुलिस को खदेड़ रही हैं।
केसरिया मीनू नामक एक यूज़र ने वीडियो ट्वीट कर लिखा,“बे कंजर, और जब वह ख़ुद ही अपना प्राइवेट पार्ट गलियों में लेकर घूमे तब क्या ,,??? जवाब दे पप्पू की छिपकली ,,,ये देख उसी जगह तेरी बहन क्या कर रही है ,, मणिपुर में पुलिस का विरोध करने के लिए अलग से नंगी औरतों की टीम बनाई गई है वो नंगी हो कर पुलिस को खदेड रही है मतलब सोचो वहां किस तरह की साज़िश चल रही है वहां और चमचे यहां नाच रहे है #कुकी_समुदाय @AmitShah @NSAGov @NIA_India”
Tweet Archive Link
प्रकाश गुप्ता #मैं_भी_सावरकर नामक यूज़र ने वीडियो को ट्वीट कर दावा किया,“मणिपुर की असलियत, मणिपुर की असलियत, मणिपुर की असलियत मणिपुर में पुलिस का विरोध करने के लिए अलग से नंगी औरतों की टीम बनाई गई है वो नंगी हो कर पुलिस को खदेड रही है मतलब सोचो वहां किस तरह की साज़िश चल रही है वहां और चमचे यहां नाच रहे है. #मणिपुर @AshwiniUpadhyay @SushantBSinha”
Tweet Archive Link
वहीं अन्य यूज़र्स भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं।
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल हो रहे वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट किया। फिर इन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम ने Yes, We Exist नामक यूज़र द्वारा 15 मई 2023 को किए गए एक ट्वीट में पाया।
Yes, We Exist ने तीन वीडियो और एक तस्वीर को ट्वीट कर लिखा था,“चंदौली (यूपी) में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए एक ट्रांस व्यक्ति सोनू किन्नर ने चुनाव जीता। प्रशासन ने दुर्भावनापूर्वक भाजपा उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया था, जिसका सोनू के समर्थकों ने विरोध किया और सुनिश्चित किया कि उनकी जीत भाजपा न छीन ले।” (हिन्दी अनुवाद)
Tweet Archive Link
इन्हीं वीडियोज़ में मणिपुर हिंसा के दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो को देखा जा सकता है।
एक अन्य यूज़र, प्रमोद आहूजा ने भी यही वीडियो ट्वीट कर ऐसा ही दावा किया है।
Tweet Archive Link
समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र वर्मा जीतू (पटेल) ने 16 मई 2023 को वीडियो शेयर कर लिखा था,“#उत्तर_प्रदेश, जनपद चंदौली के नगर पालिका परिषद मुगलसराय में सोनू किन्नर 834 वोटो से चुनाव जीत गया था इसके बावजूद प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी को 138 वोटो से विजई घोषित कर दिया। किन्नरों ने अपने तरीके से रि-काउंटिंग कराई,जिसमें 440 वोटो से फिर से सोनू किन्नर जीत गया”
Tweet Archive Link
कई मीडिया हाउसेज़ ने 2023 के उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की इस घटना को कवर किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो मणिपुर का नहीं, बल्कि मई 2023 में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत और भ्रामक है।