सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सहित कई नेताओं को देखा जा सकता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सैयद अहमद बुखारी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “तृप्तिकरण की बेला में.. धर्म में राजनीति, या राजनीति में धर्म पर.. कोई बकलोली नही करेगा!! ED CBI भिजवा दिया जाएगा। अब दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी भाजपाई जो हो गए हैं।”
विनी नाम की वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “शाही इमाम बुखारी ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर करके ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
- https://twitter.com/Arvindaas/status/1636247568404615168?s=20
- https://twitter.com/AjeetTiwariaje/status/1636321584167391232?s=20
- https://twitter.com/shambhusingh21/status/1636290282982604800?s=20
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें इस संदर्भ में मिल्लत टाइम्स की एक खबर मिली। इसमें बताया गया है कि शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी के बीजेपी में शामिल होने की खबर फेक है। वायरल वीडियो जामा मस्जिद के सामने की है, जहां भाजपा सांसद हर्षवर्धन के साथ शौचालय निर्माण के प्रोग्राम में वह शरीक हुए। उस एरिया के सांसद हर्षवर्धन ने जामा मस्जिद का गुसुल खाना और शौचालय अपने फंड से बनाने का।
वहीं ‘एबीपी न्यूज’ की कवरेज में भी बुखारी के बयान दिया गया है, जिसमें बुखारी का स्पष्टीकरण दिया गया है कि उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन नहीं की।
निष्कर्ष
DFRAC की टीम के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सैयद इमाम बुखारी ने बीजेपी ज्वॉइन नहीं किया है। उन्होंने इस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण भी दिया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है।