मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार की सुबह भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी।
वहीं राजस्थान के ज़िला भरतपुर में उत्तर प्रदेश के आगरा से उड़ान भरने वाला वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार वायुसेना ने कोर्ट आफ इन्क्वॉयरी के आर्डर दे दिए हैं।
इस बीच सोशल मीडिया यूज़र्स भरतपुर प्लेन क्रैश के हादसे का वीडियो, मध्यप्रदेश के मुरैना ज़िले में हुए वायुसेना के लड़ाकू विमान क्रैश का बताकर शेयर कर रहे हैं।
आकाश मिश्रा नामक ट्विटर यूज़र ने वीडियो को कैप्शन दिया “मध्य प्रदेश के मुरैना में 2 फाइटर प्लेन क्रैश, सुखोई- 30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त, आपस में टकराने से हुए विमान हादसा, मुरैना के पहाड़गढ़ में गिरे दोनों प्लेन, हादसे में 1 पायलट की मौत, 2 घायल #Sukhoi #Mirage #Morena #crash #planecrash #BREAKING #BreakingNews #Breaking_News”
Archive Link
इसी तरह नेशनल दर्पण ने कैप्शन “मध्य प्रदेश के मुरैना के पास भारतीय वायुसेना के 2 विमान सुखोई 30 और मिराज 2000 टकरा गए, दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, Su-30 में 2 पायलट सवार थे और मिराज 2000 में एक…” के साथ वीडियो शेयर किया है।
वहीं चंदन कुमार जायसवाल नामक एक अन्य यूज़र ने ट्वीट में लिखा, “#planecrash मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद, #planecrash The news of the crash of Sukhoi-30 and Mirage-2000 aircraft of the Air Force near Kolaras in Morena is very sad” और दो वीडियो शेयर किया।
फ़ैक्ट चेक
वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक करने के लिए DFRAC टीम ने की-वर्ड की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया। हमें न्यूज़ एजेंसी ANI का एक ट्वीट मिला, जिसमें उपरोक्त वीडियो देखा जा सकता है।
वहीं ज़ी राजस्थान ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भरतपुर में भारतीय सेना का लड़ाकू विमान क्रैश हुआ और चारों तरफ़ विमान का मलबा फैल गया।
मध्यप्रदेश के मुरैना में भारतीय वायूसेना के लड़ाकू विमान क्रैश के संदर्भ में सर्च करने पर DFRAC टीम को ANI का एक ट्वीट मिला, जिसके अनुसार “मलबा देखा गया। मध्य प्रदेश के मुरैना के पास एक सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था।” (हिन्दी ट्वीट) साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया। इस वीडियो में लोगों की कोई भीड़ नहीं नज़र आ रही है।
दैनिक भास्कर ने भी अपनी रिपोर्ट में इसी वीडियो का प्रयोग किया है।
चंदन जयसवाल द्वारा मुरैना फाइटर प्लेन क्रैश से जोड़कर शेयर किये गए दो वीडियो में से एक में प्लेन के पंख में आग लगी हुई नज़र आ रही है, DFRAC टीम ने वीडियो को की-फ़्रेम में कन्वर्ट कर, रिवर्स सर्च किया। टीम ने पाया कि ये वीडियो फ़रवरी 2021 का है। वेबसाइट flightglobal के अनुसार युनाइटेड 328 के एक यात्री ने इंजन से निकल रही आग की लपटों का यह वीडियो बनाया। मुसाफ़िर खिड़की से बाहर देखकर प्रार्थना कर रहे थे और अपने प्रियजनों का हाथ पकड़ रहे थे। फ्लाइट डेनवर से हवाई जा रही थी। सभी यात्री सुरक्षित रहे।
A passenger on United 328 took this video of flames shooting out from the engine. Some people told me they said prayers and held their loved ones’ hands as they looked out the window. Flight was on its way to Hawaii from Denver. Glad everyone onboard is safe #9News pic.twitter.com/c8TNYlugU2
— Marc Sallinger (@MarcSallinger) February 20, 2021
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है। जिस वीडियो को मुरैना का बताया जा रहा है वह दरअसल भरतपुर का है।