भारत-चीन की सेनाओं के बीच तवांग गतिरोध के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के दावे की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा एक हिंदी अख़बार की कटिंग की तस्वीर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि-चीन ने मान लिया कि भारत ने हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया।
प्रभु उपाध्याय बीजेपी नामक यूज़र ने कैप्शन, “मोदी सरकार के सामने चीन पस्त जो आज तक नही हुआ @narendramodi जी ने कर दिखाया, चीन ने मान लिया कि भारत ने हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया, विपक्षियों सबूत तुम्हारे सामने है …@PMOIndia ” के साथ अख़बार की न्यूज़ कटिंग की तस्वीर ट्वीट की है।
चीन के एक रक्षा प्रवक्ता कर्नल हांग शुइली के हवाले से न्यूज़ लिखी गई को शीर्षक दिया गया है, “भारत ने हमारी ज़मीन पर कब्जा किया: चीन” दूसरे दाहिनी ओर चीन के विदेश मंत्री की तस्वीर के साथ न्यूज़ को सुर्ख़ी दी गई है कि- हमने एलएसी पार नहीं की: चीन
वही इसी तस्वीर को फ़ेसबुक पेज I Support Narendra Modi पर पोस्ट किया गया है, जिसे 18 हज़ार से ज़्यादा बार लाइक किया गया है, 2100 से ज़्दाया यूज़र्स ने इसे शेयर किया है जबकि इस पोस्ट पर 600 कमेंट्स हैं।
इस अख़बार की कटिंग की फ़ोटो को अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भी शेयर किया गया है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल अख़बार की न्यूज़ कटिंग की तस्वीर में दिए गए शीर्षक को सर्च किया, हमें कहीं भी ऐसी कोई ख़बर नहीं मिली। फिर हमने इसे कुछ की-वर्ड की मदद से सर्च किया, हमें किसी भरोसेमंद संस्थान द्वारा ऐसा कुछ भी पब्लिश नहीं मिला। DFRAC टीम ने इंटरनेट पर इसे रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें कहीं भी ऐसी कोई ख़बर नहींं मिली कि जिसमें ये बताया गया हो कि चीन ने मान लिया हो कि भारत ने हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूज़र्स द्वारा किया गया ये दावा कि चीन ने माना कि भारत ने उसकी ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर रखा है, भ्रामक है।