दुनिया के सबसे अमीर शख्स इलॉन मस्क ने आखिरकार माइक्रो ब्लोगिंग वेबसाइट ट्विटर को खरीद ही लिया। इस डील के पूरे होने के साथ ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी ट्विटर पर वापसी की उम्मीद की जा रही है।
इसी बीच ट्विटर पर डोनाल्ड जे ट्रंप नामक वेरिफाइड यूजर ने एक ट्वीट कर सभी को चौंका दिया। उसने अपने ट्वीट में इलॉन मस्क को धन्यवाद दिया। और लिखा कि वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। आशा है कि सभी नफरत करने वालों और हारने वालों ने मुझे याद किया है!
Thank you, @elonmusk !
Feels great to be back.
Hope all the haters and losers have missed me!— . (@TheUltGmr) October 28, 2022
इस ट्वीट को एक अन्य वेरीफाईड यूजर जो बाइडेन ने अपने ट्वीट में कोट रिट्वीट किया और लिखा- “डोनाल्ड ट्रम्प पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाना गैरकानूनी कार्रवाई है इलॉन मस्क। मैं स्पष्ट कर दूं: इस कार्रवाई को उलट दें वरना अगला परमाणु बम ट्विटर मुख्यालय पर गिराया जाएगा”
https://twitter.com/TheRealGroundUp/status/1586188908857290753
इन दोनों ट्वीट के सामने आने के बाद ट्विटर पर कई अन्य यूजर ने भी डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट की वापसी को लेकर खुशी जताई।
Donald Trump is back on Twitter!
Just kidding Twitter is stupid and this is a fake verified Donald Trump account that got 200,000 likes… pic.twitter.com/FoQujyQrfM
— MASON VERSLUIS (@MasonVersluis) October 29, 2022
The heck????
It's like Trump texting me that he is back 😵💫 and I felt chills. pic.twitter.com/aSbLp7T0ms— wanna be happy pill (@PharmDmaniac) October 29, 2022
After Elon Musk restores Donald Trump back onto Twitter, he should SWITCH accounts with Vijaya Gadde.
Therefore, Trump get restored whereas Vijaya Gadde gets SUSPENDED for 2 years so she can feel the pain as what Trump went through#ElonMusk #DonaldTrump #VijayaGadde #Twitter pic.twitter.com/L41sXagp3o
— 2024 𝕏 (@altnavigation) October 28, 2022
फैक्ट चेक:
डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट की वापसी के दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले वेरिफाइड यूजर डोनाल्ड जे ट्रंप (@TheUltGmr) के अकाउंट की जांच की। हमने पाया कि ये एक पेरोडी अकाउंट है। जो पहले ग्राउंड अप के नाम से था। जिसे 2019 में बनाया गया था। जबकि इसके विपरीत पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट 2009 में बनाया गया था। जिसका अकाईव यहां देखा जा सकता है।
इसके अलावा हमने वेरीफाईड यूजर जो बाइडेन के अकाउंट की भी जांच की। इस अकाउंट को भी हमने पेरोडी अकाउंट पाया। इस अकाउंट को 2009 में बनाया गया था। जबकि जो बाइडेन का रियल अकाउंट 2007 में बनाया गया। जिसे यहां देखा जा सकता है।
निष्कर्ष:
अत: स्पष्ट है कि पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी का दावा फेक है।