बीजेपी का टोपी और दुपट्टा पहन शराब बांटते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग बीजेपी का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण (@pbhushan1) ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, “वाह मोदी जी, आपकी पार्टी ने तेलंगाना को भी गोवा बना दिया! क्या ऐश है!”
वहीं एक और वेरीफाइड यूजर कीर्ति आज़ाद लिखते है- “अंदर #pm @narendramodi का भाषण, बाहर @BJP4India के कार्यकर्ताओं का भारत माता के सम्मान में शराब और कबाब के गुलछर्रे. ये है असली चेहरा इनके हिन्दू धर्म का. ये उपहास लायक भी नहीं बेशर्मी की पराकाष्ठा @pbhushan1”
अंदर #pm @narendramodi का
भाषण,बाहर @BJP4India के कार्यकर्ताओं का
भारत माता के सम्मान में
शराब और कबाब के गुलछर्रेये है असली चेहरा इनके
हिन्दू धर्म काये उपहास लायक भी नहीं
बेशर्मी की पराकाष्ठा @pbhushan1 https://t.co/qHHJWLC2iY— Kirti Azad (@KirtiAzaad) July 4, 2022
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की वास्तविकता जानने के लिए हमने सबसे पहले Google पर सिंपल सर्च किया। हमें उसी वायरल वीडियो पर दिनांक 20 दिसंबर 2021 पर कई समाचार रिपोर्ट मिलीं। एक वेबसाइट ने इस वीडियो को शीर्षक- “BJP का गमछा-टोपी पहने दारू बांटते दिखा शख्स, कांग्रेस बोली-पेनकिलर बांट रहे मोदी जी” दिया गया है।
रिपोर्ट के जरिए हमने पाया कि वायरल वीडियो साल 2021 में भी वायरल हुआ था। यही वीडियो यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीजेपी और योगी आदित्यनाथ का मजाक उड़ाते हुए अपलोड किया गया था।
निष्कर्ष:
वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के बाद पाया गया कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। ना ही यह वीडियो तेलंगाना में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक की है। यह वीडियो साल 2021 का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- बीजेपी का टोपी और दुपट्टा पहनकर शराब बांटते शख्स के वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक