
उत्कर्ष सिंह नामक वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट से 14 मई 2022 की शाम 06:34 बजे कैप्शन “PM मोदी ने 4 साल पहले त्रिपुरा के लोगों से कहा था- “अब आपको माणिक नहीं चाहिए, माणिक से मुक्ति ले लो. अब आपको ज़रूरत है हीरे की. हीरा चाहिए कि नहीं चाहिए?” आज BJP ने माणिक साहा को त्रिपुरा का नया मुख्यमंत्री चुना है।” के साथ पीएम मोदी की महज़ 24 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप शेयर की है।

वहीं राजीव रंजन कुशवाहा नामक फ़ेसबूक यूज़र ने भी हूबहू वही कैप्शन और वही वीडियो पोस्ट की है।

फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर सर्च करने के बाद हम ने पाया कि ये वीडियो को टाइम्स ऑफ़ इंडिया के वेरीफ़ाईड यूट्यूब चैनल पर 08 फ़रवरी 2018 को अपलोड किया गया था और इसका टाइम ड्यूरेशन 5:29 है।
https://www.youtube.com/watch?v=8Awe8GE5alE&t=45s
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर शीर्षक “Throw away Manik, Tripura deserves HIRA : PM Modi” के साथ 09 फ़रवरी को न्यूज़ भी पब्लिश की जिसका अनुवाद है,”माणिक (तत्कालीन मुख्यमंत्री) को छोड़ो, त्रिपुरा हीरा का हकदार: पीएम मोदी”
माणिक और हीरा दो बहुत बेश क़ीमती पत्थर हैं। पीएम मादी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री “माणिक सरकार” (Manik Sarkar) की जगह बीजेपी को मौक़ा दिये जाने की अपील करते हुए एक ऐबरीवेटेड शब्द “HIRA” का प्रयोग किया जिसकी वो आगे वीडियो में ख़ुद व्याख्या करते हैं कि “HIRA” यानी हाईवेज़, इंटरनेटवेज़, राडवेज़ और एयरवेज़।
इसी तरह 08 फ़रवरी 2018 को डेक्कन हेराल्ड ने “Reject ‘manik’, acquire ‘hira’: Modi to Tripura voters” (रेजेक्ट करें’ माणिक’, हासिल करें ‘हीरा’: मोदी की त्रिपुरा की जनता से अपील) के शीर्षक के साथ तो हिंदुस्तान टाईम्स ने “Modi in Tripura highlights: BJP’s ‘hira’ will take you forward, not ‘Manik’”( मोदी, त्रिपुरा हाइलाइट: बीजेपी का ‘हीरा’ आपको आगे ले जाएगा, ‘माणिक’ नहीं) की सुर्ख़ी के साथ मोदी की इस त्रिपुरा रैली को कवर किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि पीएम मोदी (Modi) की वीडियो क्लिप आधी अधूरी है और इसे ग़लत संदर्भ में भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
दावा : मोदी (Modi) ने कहा था कि अब त्रिपुरा को “माणिक” नहीं “हीरा” चाहिए और बिप्लब देब को हटाकर माणिक साहा को त्रिपुरा की कमान सौंपी है।
दावाकर्ता : सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक : भ्रामक |
- त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब ने कहा- मोदी के नेतृत्व में देश बर्बाद हो रहा, पढ़ें- फैक्ट चेक
- फैक्ट चेक: क्या नरेंद्र मोदी ने टुडा टाउनशिप परियोजना के बारे में झूठा वादा किया?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)