Home / Misleading / अडानी-टाटा को बिजली विभाग बेचने वाली है सरकार? पढ़ें- फैक्ट चेक

अडानी-टाटा को बिजली विभाग बेचने वाली है सरकार? पढ़ें- फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है। इस वायरल अखबार की कटिंग का खबर का शीर्षक- “बिजली विभाग को खरीदने अडानी टाटा समेत 9 कंपनियां आगे आईं” दिया गया है। इस कटिंग को फेसबुक और ट्वीटर पर पोस्ट कर लोग दावा कर रहे हैं कि सरकार बिजली विभाग को बेचने जा रही है, इसलिए कोयला संकट को पैदा किया गया था।

फेसबुक पर एन.के. निर्मल नाम के यूजर ने लिखा- “कोयला खत्म नहीं हुआ, किया गया है, बिजली विभाग को बेचने के लिए, आप लोग हमारा पेज फॉलो करें और शेयर करें।”

Facebook Post Screenshot

 

फैक्ट चेकः

इस वायरल अखबार की कटिंग की फैक्ट चेक के लिए हमने खबर के हेडलाइंस- “बिजली विभाग को खरीदने अडानी टाटा समेत 9 कंपनियां आगे आईं” को सर्च किया। सर्च करने पर हमें अमर उजाला की एक खबर का लिंक मिला, जो वायरल हो रही कटिंग की हेडलाइंस से मिलती जुलती है। लेकिन यह खबर 19 नवंबर 2020 को प्रकाशित की गई है।

 

वहीं अमर उजाला के पत्रकार रिशुराज ने भी 19 नवंबर 2020 को अखबार की कटिंग शेयर किया है, जो बिल्कुल वायरल अखबार की कटिंग की तरह है। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा- “चंडीगढ़ के बिजली विभाग को खरीदने के लिए अडानी, टाटा समेत 9 कंपनियों ने अपनी इच्छा जताई है। प्रशासन ने बीते दिनों बिजली विभाग की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए टेंडर जारी किया है।”

 

अमर उजाला की खबर और उसके पत्रकार रिशुराज की पोस्ट से स्पष्ट होता है कि यह खबर करीब दो साल पुरानी है। जिसका वर्तमान कोयला संकट से कोई लेना-देना नहीं है।

निष्कर्षः

हमारी फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है। करीब दो साल पुरानी अखबार की कटिंग को वर्तमान कोयला संकट से जोड़कर सोशल मीडिया यूजर्स लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

दावा- अडानी- टाटा को बिजली विभाग बेचने के लिए पैदा किया गया कोयला संकट

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- भ्रामक

 

 

 

Tagged: