सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि, जामिया में सरस्वती पूजा नहीं होती है तो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इफ्तार क्यों? कुलपति (वीसी) से यह सवाल पूछा जाना चाहिए?
सोशल मीडिया यूज़र्स इस स्क्रीनशॉट को अपने अकाउंट पर जमकर शेयर कर रहे हैं।
FB Post Screenshotइसी तरह एक अन्य यूज़र डॉ. राम पांडे ने भी वही स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल स्क्रीन शॉट की हकीकत जानने के लिए हमने अजीत डोभाल का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट देखा लेकिन, भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची के वेरीफ़ाईड अकाउंट का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में उन्होंने लिखा, “महत्वपूर्ण अलर्ट! श्री अजीत कुमार डोभाल केसी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का ट्विटर पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है। यह, उनके लिए सावधान हो जाने की सलाह है जो उनके (श्री अजीत डोभाल) नाम के नाम पर धोखे से या फर्जी अकाउंट्स चलाते हैं।”
Important Alert!
Shri Ajit Kumar Doval K.C., National Security Advisor has no official account on Twitter. This is to advise caution against impostor or fake accounts under his name.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) November 8, 2021
फिर, हमने स्क्रीन शॉट में नज़र आने वाले @Iajitdoval_ अकाउंट को सर्च किया। हमने पाया कि यह एक पैरोडी अकाउंट है।
निष्कर्ष
इस फैक्ट चेक विश्लेषण से यह स्पष्ट होता है कि अजीत डोभाल ट्विटर पर नहीं हैं।
इसलिए वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट गलत और निराधार है।
दावा : अजीत डोभाल ने बीएचयू के वीसी से सवाल किया कि जामिया में सरस्वती पूजा नहीं होती तो वहां इफ्तार पार्टी क्यों होती है।
दावाकर्ता: @Anti.Reservation.volunteers और अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स फैक्ट चेक: झूठा और निराधार |
- सुधीर चौधरी और ज़ी न्यूज़ की मनगढ़ंत कहानियों की सूची।
- फैक्ट चेकः सुधीर चौधरी और रिपब्लिक भारत ने किया झूठा दावा!
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)