उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। राम मंदिर को लेकर दो समुदायों के बीच कई दशकों से विवाद चल रहा था। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर राम मंदिर को लेकर एक फोटो वायरल किया जा रहा है कि राम मंदिर की दीवारों पर 3D पेंटिंग लगाई गई है। कई यूजर्स ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दावा किया है।
यह भी पढ़े: क्या लंदन बसने जा रहे हैं राहुल गांधी?, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
फैक्ट चेकः
राम मंदिर की दीवारों पर 3D पेंटिंग के इस्तेमाल की सच्चाई के जानने लिए हमने गूगल पर “राम मंदिर निर्माण” सर्च किया। जिसके बाद हमें नवभारत टाइम्स का 14 जनवरी 2022 को प्रकाशित एक लेख मिला। इस लेख के मुताबिक राम मंदिर निर्माण के पहले फेस का कार्य पूरा हुआ है। यानी अभी राम मंदिर निर्माण का फाउंडेशन का कार्य हुआ है। अगले फेस में मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरु होगी।
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/ayodhya/ram-mandir-construction-first-phase-completed-know-what-work-will-be-next-phase/articleshow/88896565.cms
वहीं पत्रिका न्यूज के मुताबिक भी अभी पहले फेस का काम पूरा हुआ है। दूसरे फेस का कार्य जल्द ही शुरु किया जाएगा। इस रिपोर्ट में राम मंदिर निर्माण के चीफ इंजीनियर का बयान भी छापा गया है, जिसके अनुसार मंदिर निर्माण में 3 वर्ष लगेंगे और दिसबंर 2023 तक गर्भगृह में रामलला को विराजमान कर दिया जाएगा।
https://www.patrika.com/ayodhya-news/ram-mandir-construction-in-letest-update-7278430/
निष्कर्ष:
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि राम मंदिर की दीवारों पर 3D पेंटिंग नहीं लगाई गई हैं, क्योंकि मंदिर निर्माण का कार्य अभी प्रगति पर है और अभी सिर्फ फाउंडेशन बना है, दीवारें खड़ा नहीं की गई है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।