सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं। वायरल वीडियो में पत्रकार सवाल करता है कि ‘सर जिस तरह से कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है, भारी भीड़ जुटी, बड़े स्तर पर एक हिंदू कार्ड खेला है, तो क्या राहुल गांधी उसका मुकाबला कर पाएंगे?
जब कांग्रेस प्रवक्ता से पत्रकार ने पूछा क्या नरेंद्र मोदी का मुकाबला राहुल गांधी कर सकते है? तब कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदीजी के बारे में जो कहा, सुनिए… 🙌
1/2 pic.twitter.com/0utS2IYN35— JP 🇮🇳 ( मोदीजी का परिवार )💐 (@JPulasaria) December 19, 2021
https://twitter.com/Singh51173240/status/1472216147747500032?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1472216147747500032%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnewschecker.in%2Fhi%2Ffact-check-hi%2Fcongress-spokesperson-is-appreciating-modi-viral-video-is-misleading
इसके जवाब में वहां मौजूद शख्स कहता है कि मुश्किल, बहुत मुश्किल, राहुल गांधी क्या किसी के लिए भी मुश्किल है। नरेंद्र मोदी हीरो हैं। आज भी देश के 12-15 करोड़ लोग उसको भगवान मानते हैं। वे उसकी बुराई नहीं सुनना चाहते हैं। काशी विश्वनाथ में जो कुछ हुआ है, अद्भुत हुआ है। काशी में जो किया उसके बाद वो हिन्दू सम्राट बन गए। 340 करोड़ रुपये कॉरिडोर पर लगा दिए, बीच मे 400 मकान आ रहे थे लोगों को समझाकर 400 मकानों को हटवा दिया। पुराने मंदिरों को रेनोवेट कर दिया है। नरेंद्र मोदी परफेक्टनिस्ट है, बहुत मुश्किल है उसको मैच करना।
फैक्ट चेक
हमने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों के पुल बांधने वाले कांग्रेस के कथित प्रवक्ता के दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए इसे invid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। लेकिन हमें इस वीडियो में निराशा ही हाथ लगी, इससे संबंधित कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली।
हमने एक बार फिर इसके कीफ्रेम को ध्यान से देखा जिसमें पता चला कि निचले हिस्से पर First India News लिखा था। इसे देखने के बाद पता चला कि मुमकिन है कि वायरल वीडियो First India News चैनल का ही हो। हमने इसे सर्च करना शुरू कर दिया, और आखिरकार हमें कामयाबी मिली और पता चला कि यह वीडियो First India News के THE NEW JC SHOW का एक हिस्सा है।
इस दौरान हमें पूरे कार्यक्रम का वीडियो मिला, वह वीडियो एक घंटा 17 मिनट 14 सेकंड का है। जिसे पूरा देखने पर पता चला कि 2 मिनट 54 सेकंड की वायरल क्लिप इसी वीडियो से काटकर शेयर की जा रही है। वायरल वीडियो क्लिप को 55:39 सेकंड पर देखा जा सकता है।
वीडियो के शुरुआ में एक मिनट 07 सेकंड पर शो का होस्ट, शो में मौजूद गेस्ट (जिसको सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस का प्रवक्ता बता रहे हैं) की तरफ इशारा करते हुए बोलता है कि तमाम सवालों के जवाब के लिए हमारे साथ मौजूद हैं चैनल हेड जगदीश चंद्रा जी। जगदीश चंद्रा इसी चैनल के हेड हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ही कांग्रेस का प्रवक्ता बताकर भ्रामक दावे के साथ उनके वीडियो को शेयर किया जा रहा है।
पूरी जांच पड़ताल के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे, जिस शख्स को कांग्रेस को प्रवक्ता बताया गया है, दरअस्ल वो कांग्रेस के प्रवक्ता नहीं बल्कि वरिष्ठ पत्रकार जगदीश चंद्रा हैं, जो फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के हेड हैं।