सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत में 75 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अब अपनी आय पर टैक्स नहीं देना होगा।
एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को नहीं देना होगा टैक्स,मोदी सरकार को देश के वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स नहीं देना होगा, क्योंकि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अब अपनी आय पर टैक्स नहीं देना होगा।”
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये, हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज नहीं मिली जिसमें भारत के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स नही देने की जानकारी दी गई हो। इसके अलावा हमें प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो(पीआईबी) का एक पोस्ट मिला जिसमें टैक्स छूट संबंधी वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे फेक बताया गया है।
पीआईबी के पोस्ट में लिखा है, “सोशल मीडिया पर एक संदेश प्रसारित हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत के अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अब टैक्स नहीं देना होगा। यह संदेश फेक है।”
साथ ही पीआईबी पोस्ट में आगे बताया गया है , 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, जिनकी पेंशन और ब्याज आय मात्र है, उन्हें आयकर अधिनियम की धारा 194पी के तहत आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने से छूट दी गई है। और इस छूट का मतलब यह नहीं है कि उन्हें करों का भुगतान करने से छूट दी गई है। कर यदि लागू हो तो करों की गणना की जाती है और आय वितरित करने से पहले निर्दिष्ट बैंक द्वारा कटौती कर ली जाती है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि भारत में 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स नहीं देने का वायरल दावा फेक है।