सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और एक्स पर यूजर्स द्वारा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल के पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट लिखा है, “बटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे! एक रहोगे तो गुजरात की काटोगे! अब तय करो कटना है! या फिर काटना है!”
इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बाबा तो हर एक बाल पर छक्का मार के भारतद्रोहियों का लंका दहन कर रहे है”
वहीं इस स्क्रीनशॉट को फेसबुक पर भी शेयर कर यूजर्स ऐसा ही दावा कर रहे हैं। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल स्क्रीनशॉट की जांच के लिए सीएम योगी के एक्स हैंडल @myogiadityanath को देखा। हमने पाया कि सुबह 11 बजकर 28 मिनट पर सीएम योगी के हैंडल से कोई पोस्ट नहीं किया गया है। हमने पाया कि 12 नवंबर को 10:41 AM पर सीएम योगी के हैंडल से उत्तराखंड के लोकपर्व इगास की बधाई दी गई है। इसके बाद अगला ट्वीट 2:11 PM पर महाराष्ट्र के अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा का है।
वहीं आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने आर्काईव चेक किया। लेकिन हमें वहां भी सीएम योगी का ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला। इसके बाद हमारी टीम ने सीएम योगी के एक्स हैंडल से डिलीट किए गए ट्वीट के बारे में जानकारी के लिए socialblade.com पर उनके हैंडल की जांच की। यहां उपलब्ध जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर 2024 से 14 नवंबर 2024 के बीच सीएम योगी के हैंडल से कोई भी ट्वीट डिलीट नहीं किया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया वायरल हो रहा सीएम योगी आदित्यनाथ का पोस्ट फेक है। सीएम योगी के एक्स हैंडल से ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।