एक्स मुस्लिम (Ex Muslims) यानी वह लोग जो यह दावा करते हैं कि वह इस्लाम धर्म छोड़ चुके हैं। ये लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग नाम और फोटो के साथ हैंडल बनाकर सक्रिय हैं, इनके नाम और फोटो चाहे जो भी हो, लेकिन उनके यूजरेम या फिर बायो में एक्स मुस्लिम लिखा हुआ है। लेकिन यहां सवाल खड़ा होता है कि क्या सच में ये एक्स मुस्लिम हैं या इसके पीछे कोई नेक्सस काम कर रहा है, जो एक्स मुस्लिम की फेक आईडी बनाकर मुसलमानों के खिलाफ प्रोपेगेंडा कर रहा है और उन्हीं एक्स मुस्लिम नाम की आईडी से भारत की प्रमुख हस्तियों पर विवादित टिप्पणियां कर रहा है। इस रिपोर्ट में हमने एक्स मुस्लिम नाम से बने कई हैंडल्स की जांच की है और पाया कि कई फेक अकाउंट्स हैं, जो लगातार हेट स्पीच फैला रहे हैं।
इस रिपोर्ट के मुख्य बिन्दू हैं-
- एक्स मुस्लिम यूजर्स की फेक आईडी
- फेक एक्स मुस्लिम यूजर्स का नेक्सस
- एक्स मुस्लिम अकाउंट्स के हेट ट्विट्स का विश्लेषण
- फेक/भ्रामक न्यूज और फैक्ट चेक
1-एक्स मुस्लिम यूजर्स की फेक आईडीः
हमारी टीम ने पाया कि कई ऐसे यूजर्स हैं, जो एक्स मुस्लिम के नाम से फेक अकाउंट्स बनाए हुए हैं। यहां हम उन अकाउंट्स के बारे में विस्तार से बताएंगे कि पहले वह अकाउंट्स किस नाम से संचालित थे और फिर बाद में उन्होंने अपने हैंडल का नाम किसी मुस्लिम के नाम पर रखकर खुद को एक्स मुस्लिम बताने लगे हैं।
- अमर या नूर?
एक्स पर नूर (Noor- @Amar41460714) नामक एक हैंडल है। यह अकाउंट जून 2021 में बनाया गया है। इस अकाउंट ने दावा किया है कि वह एक्स मुस्लिम है, लेकिन क्या यह वाकई एक्स मुस्लिम है? जब हमने इस अकाउंट की पड़ताल की तो पाया कि पहले इस अकाउंट का नाम अमर था।
हमने पाया कि इस अकाउंट ने 7 जून 2021 को यूट्यूब की शिकायत को लेकर पोस्ट किया था। जब हमारी टीम ने इस ट्वीट पर यूट्यूब के रिप्लाई का आर्काईव वर्जन चेक किया, तो हमें वहां पर यूजरनेम में अमर लिखा आया। यहां दिए कोलाज में अमर के पोस्ट और उसके आर्काईव वर्जन को देख सकते हैं।
आर्काईव वर्जन मिलने के बाद हमारी टीम ने इन अमर और नूर नाम के दोनों अकाउंट की यूजरआईडी को देखा। हमने पाया कि दोनों अकाउंट की यूजरआईडी एक है, जो 1400614306647973896 है। दोनों की यूजरआईडी एक होने से यह स्थापित होता है कि इस अकाउंट का पहले नाम अमर था, जिसे बाद में चेंज करके नूर कर दिया गया है।
2. एक्स मुस्लिम दीनी भाई (@BaatainDeen) या रमेश सिंह?
एक्स पर Exmuslim Deeni Bhai (@BaatainDeen) नामक हैंडल है। इस हैंडल को दिसंबर 2022 में बनाया गया था। यहा हैंडल खुद को एक्स मुस्लिम होने का दावा करता है। हमने जब इस प्रोफाइल की जांच को पाया कि इस हैंडल से 15 मार्च 2024 को एक ग्राफिकल पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें लोगों से डोनेशन की अपील की गई है। डोनेशन के लिए यहां पर एक क्यूआर (QR) कोड भी दिया गया।
जब हमारी टीम ने फोनपे एप्लीकेशन पर इस क्यूआर कोड को स्कैन किया, तो यहां किसी रमेश सिंह के खाते की जानकारी मिली। जिसे नीचे दिए ग्राफिक्स में देखा जा सकता है।
Exmuslim Deeni Bhai के डोनेशन वाली पोस्ट का आर्काईव यहां देखें और पोस्ट Link
3. उज्मा खानः Ex.मुस्लिम, ईसाई या फिर हिन्दू?
सोशल मीडिया पर उज्मा खान उर्फ जय देवी नामक एक यूजर हैं। यह यूजर जितना सोशल मीडिया सरल दिखाई पड़ता, इसकी पहचान उतनी ही उलझी हुई है। क्या यह यूजर मुस्लिम है? क्या यह ईसाई है? या फिर हिन्दू है? या फिर इन तीनों में से कोई नहीं है? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि जब हमने इस यूजर की पूरी टाइम लाइन और पोस्ट्स का आर्काईव चेक किया, तो चीजें बहुत संदेहास्पद लगीं। मसलन कभी इस यूजर ने हिन्दू धर्म के विरोध में पोस्ट करते हुए ईसाई धर्म के मानने वाले की तरह खुद प्रदर्शित करने की कोशिश की। तो कभी मुस्लिम धर्म के विरोध में खुद की पहचान हिन्दू कर ली और खुद को प्राउड हिन्दू बताया है। आइए इस अकाउंट की सिलसिलेवार तरीके से इस अकाउंट का विश्लेषण कर रहे हैं।
X अकाउंट- Uzma Speaks https://twitter.com/uzma_speaks
Facebook अकाउंट- Live with Uzma JaiDevi https://www.facebook.com/LivewithUzmaJaiDevi
शुरुआत करते हैं उज्मा खान उर्फ जय देवी के हिन्दू होने के दावे के साथ। आर्काईव चेक करने के दौरान हमें उज्मा खान का एक पुराना ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक हिन्दू हैं। उस वक्त उनके हैंडल का नाम Jaidevi Devi (Uzma Khan) था और उनका यूजरनेम @JaideviDevi था। एक ट्वीट में उज्मा खान उर्फ जय देवी लोगों का संबोधन हर-हर महादेव और हरे कृष्णा के साथ करती हैं।
अगर जय देवी उर्फ उज्मा खान के इस ट्विट को पढ़कर अगर आप सोच रहे हैं कि वह एक हिन्दू हैं, तो रुकिए जरा। उनके कुछ पुराने ट्विट्स भी पढ़ लीजिए। हमने आर्काईव चेक करने के दौरान उनके कुछ पुराने ट्विट्स देखें, जिसमें उन्होंने हिन्दू धर्म पर टिप्पणियां की हैं। यहां हम उन टिप्पणियों का कोलाज दे रहे हैं।
आर्काईव- Link-1, Link-2, Link-3
जिस दौरान उज्मा खान उर्फ जय देवी हिन्दू धर्म पर टिप्पणियां कर रही थी, उन्हीं दिनों में उन्होंने ईसाई धर्म का बचाव करते हुए कई पोस्ट किए थे और भारत में ईसाईयों की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए भ्रामक दावे भी किए थे, जिसे यहां दिए कोलाज में देखा जा सकता है।
आर्काईव-Link-1, Link-2, Link-3
उज्मा खान उर्फ जय देवी के एक्स हैंडल पर उनके फेसबुक पेज का लिंक दिया गया है। हमारी टीम ने जब इनकी प्रोफाइल के पेज ट्रांसपैरेंसी को चेक किया, तो पाया कि इस पेज का नाम कई बार बदला गया। 13 अक्टूबर 2019 को जब यह पेज जब बनाया गया था, तब इसका नाम Spiritual Wellness & Empowerment था। फिर इसका नाम Self Awareness & EmpowermentwithUzma किया गया। इसके बाद नाम बदलकर Uzma Khan, ExMuslim JaiDevi, Priyanka Bharti किया गया था। फिलहाल यह फेसबुक पेज Live with Uzma Jaidevi के नाम से संचालित है।
जय देवी उर्फ उज्मा खान ने खुद को एक्स मुस्लिम बताते हुए कई ग्राफिकल फोटो फेसबुक की कवर पेज पर अपलोड किए थे, जिसे यहा दिए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।
4.ExMuslim Sheikh या कोई और?
एक्स पर ExMuslim Sheikh (@Exmuslim24) नामक एक हैंडल है। यह अकाउंट मार्च 2023 में बनाया गया है। जैसा कि इस अकाउंट के यूजरनेम से पता चल रहा है कि यह “एक्स मुस्लिम शेख” है। इस अकाउंट के 1366 फॉलोवर्स हैं और यह अकाउंट 156 लोगों को फ़ॉलो करता है, जिसमें हफीजा नामक एक्स मुस्लिम का फेक अकाउंट भी शामिल है, जिसका आगे विवरण दिया गया है।
हमारी टीम ने जब इस अकाउंट की जांच की पाया कि जो अकाउंट खुद को एक्स मुस्लिम होने का दावा करता है, वह अकाउंट किसी मुस्लिम का नहीं है। इस अकाउंट से 30 मार्च 2023 को एक पोस्ट की रिप्लाई में लिखा है- “मैं अपने कई मुस्लिम दोस्तों से मिला हूं, जब मैंने उनसे इस्लामी धर्मग्रंथों में बताई गई इन गुलामी के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि इसकी इजाजत ईश्वर ने दी है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मौलवियों द्वारा उनका पूरी तरह से ब्रेनवॉश किया गया है।” (हिन्दी अनुवाद)
ExMuslim Sheikh का यह रिप्लाई यह बता रहा है कि वह ना तो पहले मुस्लिम रहा है और ना ही उसने इस्लाम धर्म का त्याग किया है।
2. फेक एक्स मुस्लिम यूजर्स का नेक्ससः
हमारी टीम ने पाया कि एक्स पर कई अकाउंट्स ऐसे हैं, जो खुद को एक्स मुस्लिम बताते हैं और यह अकाउंट्स हाल ही में बनाए गए हैं। हमने ऐसे 8 अकाउंट्स के नेक्सस की पहचान की है, जो आपस में जुड़े हैं और इनके तार एक हैंडल तक जाते हैं, जिसको सभी अकाउंट्स फॉलो करते हैं। ये जो 8 अकाउंट्स बनाए गए हैं, इनमें से कुछ के नाम और प्रोफाइल फोटो काफी अपमानजनक हैं। जैसे कुछ अकाउंट्स के नाम में “मोदी का कुत्ता” जैसे शब्द लिखे गए हैं। इन 8 अकाउंट्स को आप यहां दिए गए ग्राफिक्स में देख सकते हैं।
जब हमारी टीम इन अकाउंट्स की जांच कर रही थी, तब हमें आयशा खातून (@ayeshakhatoon_) नामक एक अकाउंट मिला। इस अकाउंट को मई 2023 में बनाया गया है। इस अकाउंट के कुल 134 फॉलोवर्स हैं और यह अकाउंट 22 लोगों को फॉलो करता है।
यहां एक बात दिलचस्प है कि आयशा खातून के इस अकाउंट को एक्स मुस्लिम के सभी 8 फेक अकाउंट्स फॉलो करते हैं। इसके अलावा आयशा खातून ने अपने बायो में खुद को #Team_SaffronW का मेंबर बताया है। जब हमने इस हैशटैग पर क्लिक किया, तो Team Saffron Warriors (@Team_SaffronW) का अकाउंट मिला है। इस अकाउंट को आयशा खातून द्वारा फॉलो किया जाता है। इसके अलावा Team Saffron Warriors को भी एक्स मुस्लिम के 8 अकाउंट्स भी फॉलो करते हैं।
वहीं हमारी टीम ने जब आयशा खातून के पुराने ट्वीट्स की जांच की तो हमें 25 जून 2023 को एक यूजर का रिप्लाई मिला, जिसमें उस यूजर ने आयशा खातून को आकाश संबोधित किया है। यहां दिए स्क्रीनशॉट में आप उनके बीच हुई बात-चीत को देख सकते हैं।
3. एक्स मुस्लिम अकाउंट्स के हेट ट्वीट्स का विश्लेषणः
DFRAC की टीम ने सोशल मीडिया पर एक्स मुस्लिम होने का दावा करने वाले कई हैंडल्स की जांच की है। हमारी जांच में सामने आया कि इनमें से कई यूजर्स ने जमकर हेट और भड़काऊ पोस्ट किए हैं। इनके पोस्ट ना सिर्फ समाजों के बीच नफरत पैदा करने वाले हैं, बल्कि भारत की महान हस्तियों के बारे में भी नफरती और गाली देने वाले पोस्ट किए गए हैं।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर को गोली मारने की धमकी:
एक्स पर Ex Muslum Ali नामक एक यूजर है। यह अकाउंट फरवरी 2024 में बनाया गया है। इस यूजर की टाइमलाइन हेट स्पीच से भरी पड़ी है। यह यूजर्स विपक्षी नेताओं के साथ-साथ फिल्म कलाकारों सहित कई लोगों पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है। 17 मार्च 2024 को फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर से जुड़ी एक खबर को न्यूज-24 ने ट्वीट किया था। जिसके रिप्लाई में Ex Muslum Ali ने स्वरा भास्कर की फिल्म और उनकी मुस्लिम नेता फहद अहमद से शादी करने पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी है।
मुसलमानों के नरसंहार की धमकीः
Ex Muslum Ali ने एक पोस्ट में मुसलमानों के नरसंहार की बात लिखा है। उसने लिखा- “सब मुसलमान सुअर को मारना ही होगा। मुसलमान कटेली ल@@ को जिंदा रहने का कोई हक नहीं है।” इसके अलावा इस यूजर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी विवादित टिप्पणी की है।
महात्मा गांधी को गाली और विवादित टिप्पणीः
एक्स पर एक हैंडल ExMuslim (@ExMuslim_Wala) है। यह अकाउंट जुलाई 2023 में बनाया गया है। इस अकाउंट से किए गए कई पोस्ट में महात्मा गांधी को गाली दी गई है और उन पर अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं, जिसे यहां दिए जा रहे ग्राफिक्स में देखा जा सकता है।
एक्स पर Rabbani Ex-Muslim (@RabbaniExm) नामक अकाउंट ने जमकर हेट फैलाया है। इस अकाउंट द्वारा किए गए नफरत पोस्ट का कोलाज यहां दिया जा रहा है।
4. एक्स मुस्लिम अकाउंट्स द्वारा फैलाया गया फेक/भ्रामक न्यूजः
एक्स मुस्लिम के नाम से संचालित इन अकाउंट्स ने जमकर फेक न्यूज भी फैलाए हैं। इनके फेक न्यूज अक्सर विपक्षी नेताओं औऱ मुस्लिमों को लेकर फैलाए गए हैं। यहां हम कुछ फेक/भ्रामक न्यूज का फैक्ट चेक प्रदान कर रहे हैं।
फेक/भ्रामक न्यूज-1
एक्स पर Ex-Muslims of India नामक हैंडल ने एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में पिता-पुत्री के साथ मां और बेटे को देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर कर दावा किया कि मुस्लिम पिता ने अपनी बेटी से शादी की, जिसके बाद मां ने अपने बेटे से शादी कर ली।
फैक्ट चेकः
DFRAC ने पाया कि वायरल फोटो में मुस्लिम पिता-पुत्री और मां-बेटे के शादी का नहीं है। दरअसल यह फोटो दो अलग-अलग परिवारों का है। पहली फोटो में एक साथ क़ुरान को याद करने पर पिता-पुत्री की है। जबकि दूसरी फोटो बेटे द्वारा पहली बार क़ुरान पढ़ने की है।
Claim- Link Fact Check- Link-1 & Link-2
फेक/भ्रामक न्यूज-2
सोशल मीडिया पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की एक महिला के साथ फोटो शेयर कर दावा किया गया है कि दाऊद के साथ फोटो में दिख रही महिला कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC ने इस फोटो का फैक्ट चेक पहले ही किया है। हमारे फैक्ट चेक के मुताबिक वायरल तस्वीर में दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू करती महिला कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नहीं हैं, बल्कि वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट हैं। शीला भट्ट ने खुद एक एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी थी।
फेक/भ्रामक न्यूज-3
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें उन्हें एक शख्स की गोद में बैठे दिखाया गया है।
फैक्टः
DFRAC की टीम ने पाया कि सोनिया गांधी की वायरल फोटो को एडिट किया गया है। हमें वायरल फोटो गेट्टी इमेजेस पर मिली। जिसमें बताया गया है कि मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम 29 मार्च 2005 को नई दिल्ली में एक बैठक के दौरान भारत की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत की।
निष्कर्षः
एक्स मुस्लिम के नाम से संचालित हो रहे कई अकाउंट्स फेक हैं, जो किसी खास नेक्सस का हिस्सा प्रतीत हो रहे हैं। वहीं इन एक्स मुस्लिम अकाउंट्स से लगातार फेक और भ्रामक सूचनाएं भी शेयर की जा रही है, इसमें मुख्य रुप से विपक्षी पार्टियों के नेताओं को निशाना बनाया गया है। इसके अलावा ये फेक अकाउंट्स सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर नफरत फैला रहे हैं। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर को गोली मारने की धमकी और मुसलमानों के नरसंहार की धमकी के साथ साथ इन अकाउंट्स से महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं। एक्स मुस्लिम अकाउंट्स का यह नेक्सस सोशल मीडिया को अन-सोशल बना रहा है।