सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स एक फोटो शेयर कर रहे हैं। इस फोटो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस का एक पोलिंग कैंप पूरी तरह से खाली है और कांग्रेस के झंडे के साथ एक कार्यकर्ता सो रहा है। यूजर्स का दावा है कि यह लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का रूझान है।
इस फोटो को शेयर करते हुए सुधीर मिश्रा नामक यूजर ने लिखा- “प्रथम चरण का “रुझान” आपके पास कोई तस्वीर है तो भेजो?”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमने पाया कि यह फोटो इससे पहले भी कई बार वायरल हो चुका है। साल 2022 में कई यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया था। वहीं हमने यह भी पाया कि इस फोटो को 22 अक्टूबर 2019 को विजय शर्मा नामक एक फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए शेयर किया था।
वहीं इस फोटो को We Are Lucknowites नामक यूजर ने 10 फरवरी 2022 को पोस्ट करते हुए लिखा- “ना जीत की खुशी ना हार का गम, क्योंकि ना 3 में ना 13 में कांग्रेस हैं हम”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल फोटो लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नहीं है। इस फोटो को एक यूजर ने साल 2019 और कई अन्य यूजर ने साल 2022 में सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।