सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि किसी बॉर्डर पर कटीली तारों को पार कर रहे हैं।
यूज़र्स वीडियो पोस्ट कर दावा कर रहे हैं कि- बांग्लादेशी रोहिंग्या अवैध रूप से पश्चिम बंगाल भारत में दाखिल हो रहे हैं।
X Archive Post Link
X Archive Post Link
X Archive Post Link
X Archive Post Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें ‘विश्वजीत सरकार’ नामक यूट्यूब चैनल पर कैप्शन, ‘पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में मिलन मेला में बांग्लादेश से भारत में अवैध प्रवेश’ के तहत, सात साल पहले 21 मई 2015 को अपलोड किया गया था।
इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बंग्ला भाषा में बतया गया है कि- वीडियो में बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने वाले भाटिया मुसलमान हैं, जो काम के सिलसिले में भारत आते हैं। और भारत के अलग-अलग राज्यों में काम करने जाते हैं। इनमें से कई स्थायी रूप से भारत में रहते हैं। उक्त मेले में बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा और बड़ा क्षेत्र होने के कारण वे बीएसएफ की आंखों में धूल झोंक कर भारत में प्रवेश कर रहे हैं।
वहीं इस दौरान हमने पाया कि 22 जनवरी, 2019 को न्यूज़ नेशन द्वारा यूट्यूब पर जिसे कैप्शन दिया गया है- न्यूज़ नेशन के एक Exclusive वीडियो में देखें कि कैसे कई बांग्लादेशी अप्रवासी असम में सिलचर सीमा पर घुसपैठ कर रहे हैं।
वहीं, इस दौरान हमने पाया कि 22 जनवरी, 2019 को न्यूज़ नेशन द्वारा यूट्यूब पर जिसे कैप्शन दिया गया है- न्यूज़ नेशन के एक Exclusive वीडियो में देखें कि कैसे कई बांग्लादेशी अप्रवासी असम में सिलचर सीमा पर घुसपैठ कर रहे हैं।
न्यूज़ नेशन और यूट्यूब चैनल ‘विश्वजीत सरकार’ से इतना तो साफ़ है कि वीडियो चाहे असम के सिलचर सीमा का हो या पश्चिम बंगाल उत्तर दिनाजपुर में ‘मिलन मेला’ का मगर ये वीडियो रोहिंग्या घुसपैठिए का नहीं है। यूट्यूब चैनल ‘विश्वजीत सरकार’ द्वारा वीडियो पहले अपलोड हुआ है, इसलिए इस बात में ज़्यादा वज़न है कि उपरोक्त वीडियो पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में ‘मिलन मेला’ का है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप सात साल पहले, भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगने वाले ‘मिलन मेला’ का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।