पाकिस्तान और ईरान के बीच तनातनी चल रही है। पहले ईरान ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक किया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान पर स्ट्राइक कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी स्ट्राइक की खबर के साथ तीन वीडियो शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर “ईगल आई” नामक यूजर ने 3 वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि ईरान के दक्षिण-पूर्व में स्थानीय लोगों ने #IRGC की बैलिस्टिक मिसाइलों की तैनाती देखी है, जो संभवतः पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी हमले की तैयारी का संकेत दे रही है। पाकिस्तानी हवाई हमलों ने ईरान के सारावन में या उसके आसपास बीएलए/बीएलएफ को निशाना बनाया, क्योंकि ये समूह निर्दोष पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या और सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए जिम्मेदार थे।
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने तीनों वीडियो का अलग-अलग फैक्ट चेक किया। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। पहला वीडियो साल 2022 में पाकिस्तानी मिसाइल शाहीन-III की टेस्ट का है। 92 न्यूज की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार- “पाकिस्तान ने शाहीन-III ‘सतह से सतह तक मार करने वाली’ बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।” वहीं दूसरा वीडियो 2018 में गौरी मिसाइल लॉन्च का है। डॉन न्यूज के मुताबिक आर्मी स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड (एएसएफसी) ने सोमवार को परमाणु-सक्षम गौरी मिसाइल का प्रक्षेपण किया।
तीसरा वीडियो 2023 में फतह-II रॉकेट सिस्टम के सफल परीक्षण का है। वियोन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने एक मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) फतह-II का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। परीक्षण देखने के लिए सेना के तीनों अंगों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ वैज्ञानिक और इंजीनियर भी मौजूद थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि जिन 3 वीडियो को ईरान पर पाकिस्तानी स्ट्राइक का बताया जा रहा है, वह दरअसल अलग-अलग वर्षों में किए गए मिसाइल परीक्षण का है।