Home / Misleading / फैक्ट चेकः न्यूज 18-इंडिया के एंकर अमन चोपड़ा, बग्गा और पांचजन्य ने किया भ्रामक दावा

फैक्ट चेकः न्यूज 18-इंडिया के एंकर अमन चोपड़ा, बग्गा और पांचजन्य ने किया भ्रामक दावा

: News 18 Anchor Aman Chopra, Bagga, and Panchjaya Shared a Protest Video with Misleading Claims

सोशल मीडिया साइट X (ट्विटर) पर न्यूज 18-इंडिया के एंकर और सीनियर एडिटर अमन चोपड़ा ने प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- इटैलियन फ्लैग!!

X

वहीं इस वीडियो को शेयर कर पांचजन्य नामक मीडिया हाउस ने लिखा- “जमीन भारत की… झंडा इटली का… समर्थन हमास और फिलिस्तीन का…।”

Hamas
X

इस वीडियो को बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी शेयर किया है। वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।

X
X

फैक्ट चेकः

वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले प्रदर्शन वाले वीडियो को गौर से देखा। हमें इस वीडियो पोस्टर में ‘वेलफेयर पार्टी केरल’ लिखा मिला। जिसे आप यहां दिए स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं।

X

इसके बाद हमारी टीम ने ‘वेलफेयर पार्टी केरल’ के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की। ‘वेलफेयर पार्टी केरल’ के फेसबुक पेज पर हमें इस प्रदर्शन से जुड़ी कुछ तस्वीरें मिली। जिसमें इसी झंडे का इस्तेमाल किया गया है, जो वेलफेयर पार्टी अपना झंडा है।

Facebook
Facebook

प्रदर्शन के दौरान जो झंडा था, वह झंडा वेलफेयर पार्टी केरल का झंडा है। जिसे आप यहां दिए स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव वीडियो और शेयर किए गए फोटो में इसी झंडे को देखा जा सकता है।

Welfare Party Kerala

यहां हम आपको एक कोलाज दे रहे हैं, जिसमें एक तरफ वेलफेयर पार्टी केरल का झंडा और दूसरी तरफ इटली का झंडा दिया गया है। इस कोलाज को देखने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि झंडा इटली का बल्कि वेलफेयर पार्टी केरल का था।

WPI Flag

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि अमन चोपड़ा, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, पांचजन्य और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो में इटली का झंडा नहीं बल्कि वेलफेयर पार्टी केरल का झंडा है।

Tagged: