अरूणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के यांगस्टे में भारतीय और चीनी जवानों के बीच झड़प की घटना के बाद देश का सियासी पारा गर्माया हुआ है। विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है, तो वहीं सरकार भी पलटवार कर रही है। इस मुद्दे पर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को देखा जा सकता है। इस तस्वीर में दिखाया गया है कि जिनपिंग खड़े हैं और नरेंद्र मोदी झुककर उन्हें प्रणाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करके पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए ‘योगी भक्त’ नामक एक यूजर ने लिखा- “चीन को लाल आँख दिखाते हुए नरेन्द्र मोदी G 👇 @amitmalviya”
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा- “ये कौन सलाम ठोंक रहा है? मोदी जी होते तो लाल आंख दिखाते”
वहीं इस तस्वीर को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।
फैक्ट चेकः
वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने रिवर्स सर्च किया। हमने पाया कि यह फोटो इससे पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है और इसे कई वेरीफाइड यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा चुका है। इस तस्वीर को 20 जून 2020 को देवाशीष जरारिया नामक वेरीफाइड यूजर ने शेयर करते हुए लिखा था- “इस तस्वीर को मोदी जी ने यथार्थ कर दिया है। #ModiSurrendersToChina #ModiSurrendersGalwanValley”
इसके अलावा भी कई अन्य यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया था। जिनका स्क्रीन शॉट यहां दिया जा रहा है।
वेब आर्काईव लिंक- https://archive.is/qENlz
वेब आर्काईव लिंक- https://archive.vn/jQcZb
वेब आर्काईव लिंक- https://archive.vn/CMmso
फोटो के संदर्भ में कुछ और सर्च करने पर हमें अंग्रेजी अखबार ‘द हिन्दू’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को 11 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत के ममल्लापुरम में मुलाकात हुई।
वहीं ‘इंडिया टीवी’ की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि- “चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। शी जिनपिंग का पीएम नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम में स्वागत किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी परंपरागत तमिल परिधान धोती, अंगवस्त्रम और शर्ट पहने हुए थे।”
वायरल फोटो में पीएम मोदी का झुककर शी जिनपिंग को प्रणाम करते दिखाया गया है जबकि वास्तविक फोटो में पीएम मोदी भारत दौरे पर आए जिनपिंग के साथ वार्ता कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने तमिल परिधान धोती-कुर्ता पहना था। इन दोनों तस्वीरों के कोलाज को यहां देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा वायरल किया जा रहा है।