Home / Featured / फ़ैक्ट-चेक: अफ़ग़ानिस्तान में टैंकर ब्लास्ट का वीडियो पाकिस्तान का बताकर वायरल

फ़ैक्ट-चेक: अफ़ग़ानिस्तान में टैंकर ब्लास्ट का वीडियो पाकिस्तान का बताकर वायरल

सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान का अरबों का नुक़सान हो गया है। 

Saif Awan नामक वेरीफ़ाइड ट्विटर यूज़र ने कैप्शन,“गुड्डू पावर प्लांट को आग लगी या लगाइ गई, लेकिन पाकिस्तान का 15 अरब का नुक़सान हो गया” के साथ 23 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया है। 

https://twitter.com/saifullahawan40/status/1547633801378926593

एक अन्य यूज़र Major Tahir Zaman Raja Rtd Ex SSG ने कैप्शन,“#We_Support_PM_Imran_Khan *1762 MW कैपिसिटी वाले गुड्डू पावर प्लांट पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है। निश्चित रूप से सोलर पैनल्स को बेचना ज़रुरी था* *एक भी मीडिया चैनल ने इस ख़बर को नहीं चलाया* *ये सच में आश्चर्यजनक है*” (हिन्दी अनुवाद)

https://twitter.com/tahircdo/status/1547994715769171969

इसी तरह के मिलते जुलते दावे के साथ अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इसे शेयर किया है।

फ़ैक्ट चेक:

वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ ख़ास “कीवर्ड” की मदद से इंटरनेट पर सिंपल सर्च किया। इस दाैरान हमें जियो न्यूज़ द्वारा पब्लिश एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बकरीद की छुट्टियों के बीच गुड्डू पावर प्लांट में आग लगने से सरकारी ख़ज़ाने को 15 अरब रुपये का नुक़सान हुआ है। 

रिपोर्ट के मुताबिक़ सीनियर इंजीनियर का कहना है कि प्लांट का संचालन बहाल करने में करीब एक महीने का समय लगेगा। सूत्रों का कहना है कि बिजली संयंत्र में अग्निशमन यंत्र नहीं थे। चीफ़ इंजीनियर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी है।

पाकिस्तान टूडे ने भी इस ख़बर को शीर्षक “Fire at Guddu power plant causes Rs15b loss” के साथ कवर किया है।

ग़ौरतलब है कि जिन फ़ोटो का इसतेमाल गुड्डू पावर प्लांट के बारे में ख़बर देते हुए किया गया, वो वायरल हो रहे वीडियो से काफ़ी अलग है, इस लिए हमने वीडियो के कुछ फ़्रेम को इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि BILAL SARWARY नामक वेरीफ़ाइड अकाउंट से किया गया एक वीडियो ट्वीट मिला। इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है कि #AFG (अफ़ग़ान) ईंधन टैंकरों में विस्फोट। कुछ ही सेकंड में निवेशक अपना पैसा खो देते हैं। अफग़ान-ईरान सीमा पर वित्तीय त्रासदी। आग किस कारण लगी ये किसी को नहीं पता। इस हादसे में किसी के हताहत या मृत्यु की कोई रिपोर्ट नहीं है। ये वीडियो मुझ से शेयर किया गया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भीषण है। आग के गोले आसमान में उठ रहे हैं। 

वहीं सीएनएन ने शीर्षक,“500 vehicles in flames after fuel tanker explodes on Afghanistan-Iran border” (अफ़ग़ानिस्तान-ईरान सीमा पर ईंधन टैंकर में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग की ज़द में 500 गाड़ियां) के तहत इसे कवर किया है। 

यही वीडियो यूट्यूब चैनल Mix Clips पर 13 फ़रवरी 2021 को अपलोड देखा जा सकता है।

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान में गुड्डू प्लांट में आग तो लगी थी, मगर यूज़र्स गुड्डू प्लांट के नाम पर अफ़ग़ानिस्तान की वीडियो भ्रामक रूप से शेयर कर रहे हैं। 

दावा: गुड्डू पावर प्लांट में लगी आग की वीडियो

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

निष्कर्ष: भ्रामक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
Tagged: