25 साल की भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होने 52 किग्रा. कैटेगरी में थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से हराया।
इस बीच सोशल मीडिया पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ उनकी एक तस्वीर बड़ी वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि केसीआर ने निकहत जरीन को 50 लाख रुपए का ईनाम दिया।
एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा कि तेलंगाना के मुख़्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बॉक्सिंग मे गोल्ड मेडल जितने वाली निखत ज़रीन को पचास लाख इनाम दिया
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले निकहत जरीन को दिये जाने वाले पुरुस्कार से जुड़ी खबरों को देखा। इस दौरान हमें डेक्कन क्रोनिकल की एक रिपोर्ट मिली। 16 अगस्त 2014 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में उपरोक्त वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर के साथ केप्शन दिया गया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव शुक्रवार को हैदराबाद में महिला मुक्केबाज निकहत जरीन को 50 लाख रुपये का चेक देते हुए।
इसके अलावा हमें तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी का एक ट्वीट मिला। जिसमे उन्होने निकहत जरीन को पांच लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की।
On behalf of @INCTelangana
I announce Rs 5 lakh to @nikhat_zareen as a token of appreciation for her commendable achievement.Her journey from Nizamabad to Istanbul will inspire many.
I demand @TelanganaCMO to reward her as he did earlier for
PV Sindhu,Saina & Sania Mirza. pic.twitter.com/65YLdGJbMD— Revanth Reddy (@revanth_anumula) May 22, 2022
ट्वीट में उन्होने लिखा कि @INCTelangana की ओर से मैं @nikhat_zareen को उनकी सराहनीय उपलब्धि के लिए प्रशंसा के प्रतीक के रूप में 5 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं। निजामाबाद से इस्तांबुल तक की उनकी यात्रा कई लोगों को प्रेरित करेगी। मैं @TelanganaCMO से उन्हें पुरस्कृत करने की मांग करता हूं जैसा कि उन्होंने पहले पीवी सिंधु, साइना और सानिया मिर्जा के लिए किया था।
निष्कर्ष:
अत: स्पष्ट है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की और से निकहत जरीन को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर 50 लाख रुपए का ईनाम देने का दावा भ्रामक है।
दावा: तेलंगाना के सीएम केसीआर ने निकहत जरीन को दिया 50 लाख का ईनाम दिया
दावाकर्ता: फेसबुक यूजर
फैक्ट चेक: भ्रामक