Home / Misleading / फ़ैक्ट चेक: किरण बेदी, भ्रामक ट्वीट के कारण हो रही हैं ट्रोल? जानिए, पूरी कहानी

फ़ैक्ट चेक: किरण बेदी, भ्रामक ट्वीट के कारण हो रही हैं ट्रोल? जानिए, पूरी कहानी

सोशल मीडिया साइट्स पर कई यूज़र एक वीडियो साझा कर रहे हैं, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि नेशनल ज्यॉग्रैफिक ने इस 15 सेकेंड की वीडियो के लिए एक मिलियन डॉलर लगभग साढ़े सात करोड़ रूपये का भुगतान किया है।

मशहूर पूर्व आईपीएस और पुदुच्चेरी की पूर्व लेफ़्टिनेंट गवर्नर (एलजी) किरन बेदी ने 11 मई 2022 को कैप्शन “Watch this.” (इसे देखें।) के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अंग्रेज़ी में लिखा हुआ नज़र आ रहा है कि नेशनल ज्यॉग्रैफिक ने इस नायाब वीडियो के लिए एक मिलियन डॉलर अदा किये हैं..वीडियो देखें।

 

रतन कुमार अग्रवाल  और देशभक्त शेरनी नामक ट्विटर यूज़र्स ने भी इसे शेयर करते हुए वही दावा किया है।

फ़ैक्ट चेक:

इंटरनेट पर पड़ताल करने पर हम ने पाया कि यूट्यूब मूवीज़ द्वारा पांच सितंबर 2017 को 5-Headed Shark Attack (पांच सिर वाले शार्क का हमला) का ट्रेलर में 1:05 पर शार्क मछली को हेलीकॉप्टर पर झपट्टा मार कर उसे नीचे पीनी में लाते हुए देखा जा सकता है।

 

किरन बेदी को ट्वीट रिप्लाई करते हुए मशहूर फ़िल्म लेखक वरून ग्रोवर ने तंज़ किया,”नेशनल ज्योग्राफिक ने इसके लिए 1 मिलियन डॉलर का भुगतान किया क्योंकि भारत की टॉप सिनेमेटोग्राफर मधु किश्वर ने इस फुटेज को कई कैमरों से एक ही बार में शूट किया।”

 

निष्कर्ष:

सोशल मीडिया पर वीडियो के हवाले से किया जाने वला दावा भ्रामक है।

दावा: नेशनल ज्यॉग्रैफिक  ने 15 सेकेंड की वीडियो के लिए एक मिलियन डॉलर का भुगतान किया।

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फ़ैक्ट चेक: भ्रामक

 

Tagged: