Home / Misleading / फ़ैक्ट चेक: क्या है मोदी और फ्रेडरिक्सन के ‘क़ुरैशी कबाब’ की दुकान पर जाने की हक़ीक़त?

फ़ैक्ट चेक: क्या है मोदी और फ्रेडरिक्सन के ‘क़ुरैशी कबाब’ की दुकान पर जाने की हक़ीक़त?

सोशल मीडिया साइट्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह क़ुरैशी कबाब की दुकान पर दिल खोलकर लुत्फ़ उठाते नज़र आ रहे हैं।

विद्या एन मलिक नामक फ़ेसबुक यूज़र ने कैप्शन “कुरेशी कबाब पर मत जाना, ये बताओ ये इस के साथ में, था, थे, थी में से कौन है…???” के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें पीएम मोदी और डैनिश पीएम फ्रेडरिक्सन, क़ुरैशी कबाब की दुकान पर बेहद अच्छे मूड में नज़र आ रहे है।

Facebook Post

वहीं एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र फतेह जोशी सेरिया ने “जय हो अंधभक्तों… कैसे हो… कल की जलन कम नहीं हुई हो तो यह तस्वीर देख लो…” कैप्शन के साथ क़ुरैशी कबाब की दुकान पर प्रधानमंत्री मोदी और पीएम फ्रेडरिक्सन के होने की तस्वीर शेयर की।

Facebook Post

 

फैक्ट चेक:

इंटरनेट पर सर्च करने पर हम ने पाया कि 03 मई 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी के वेरीफ़ाईड ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन की कई तस्वीरें “कोपेनहेगन में लैंड किया। गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसेन का बहुत आभारी हूं। यह यात्रा भारत-डेनमार्क संबंधों को और मजबूत करने में एक लंबा सफर तय करेगी। @Statsmin” के कैप्शन के साथ शेयर की गयी हैं।

 

इन्हीं में से एक तसवीर को एडिट करके पीएम मोदी और पीएम फ्रेडरिक्सन को पुरानी दिल्ली की मशहूर “क़ुरैशी कबाब कार्नर” की दुकान पर दिखाया गया है।

निष्कर्षः

इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा, पीएम मोदी और पीएम फ्रेडरिक्सन के ‘क़ुरैशी कबाब’  का लुत्फ़ उठाने का दावा फ़ेक और भ्रामक है।

दावा: तस्वीर में पीएम मोदी और पीएम फ्रेडरिक्सन ‘क़ुरैशी कबाब’ लुत्फ़ उठाते हुए।

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फैक्ट चेक: झूठ और भ्रामक

 

Tagged: